निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

‘कवि ने इस कविता में किस काफिले को आगे बढ़ाते रहने की बात कही है?

‘काफिले’ शब्द का अर्थ है- यात्रियों का समूह। कवि कहना चाह रहे है कि यदि सैनिकों की टोली शहीद हो जाए, तो अन्य सैनिक युद्ध की राह पर बढ़ जाए। घायल सैनिक अपने साथियों से अपेक्षा कर रहे कि वे उनकी मृत्यु के पश्चात देश की रक्षा कर अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे एवं इस काफिले को आगे बढ़ाते रहेंगे। यहाँ देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के समूह के लिए ‘काफ़िले‘ शब्द का प्रयोग किया गया है।


1